399 में मिलेगा jio phone

नई दिल्ली: साल 2020 reliance jio के नए फीचर फोन का इंतजार खत्म होने वाला है। खबरों की मानें तो कंपनी आजकल अपने अपकमिंग jio phone पर काम कर रही है। नया जियो फोन मौजूदा जियो फोन से सस्ता होगा। कंपनी फिलहाल नए जियो फोन के बारे में प्री.लॉन्च सर्वे कर रही है जिसमें रिटेलर्स की राय ली जा रही है। कंपनी की कोशिश है कि वह नए जियो फोन से टारगेट यूजर्स की जरूरत को पूरा करने के साथ ही अपने सब्सक्राइबर बेस को भी बढ़ा सके। नया जियो फोन 500 रुपये से कम की कीमत में आ सकता है। जानकारी के अनुसार इसकी कीमत 399 रुपये हो सकती है। फोन के साथ ही कंपनी 50 रुपये का एक रिचार्ज पैक भी लॉन्च करेगी। यह रिचार्ज पैक खासतौर से इसी फोन के लिए लाया जाएगा। यह रिचार्ज पैक 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आएगा। कॉलिंग की बात करें तो इसमें यूजर्स को जियो नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग मिलेगी। इसके साथ ही दूसरे नेटवर्क्स के लिए इसमें कुछ फ्री मिनट्स मिलेंगे।